मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

2086

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

भोपाल । 1 मई 2022 अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ और संघटन की भोपाल इकाई ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय भोपाल में संचालक श्री आशुतोष प्रताप सिंह और संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।
प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन एवं वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष रिज़वान अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में पत्रकार साथी जनसंपर्क कार्यालय पहुँचे। ज्ञापन देते समय मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह भदौरिया, प्रदेश महासचिव सुनील त्रिपाठी,प्रदेश कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर, प्रदेश सदस्यता छानबीन समिति के संयोजक सरल भदौरिया, प्रदेश संयुक्त सचिव दया प्रसाद, भोपाल संभागीय महासचिव आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष गणेश तिवारी, पूर्व संभागीय अध्यक्ष आशीष दुबे एवं अरविंद शर्मा, एसोसिएट न्यूज एडिटर न्यूज वर्ल्ड विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संचालक श्री आशुतोष प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आव्हान पर संघटन के भोपाल जिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष अरशद अली खा़न के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव को सौंपा।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीपसिंह भदौरिया, प्रदेश महासचिव सुनील त्रिपाठी, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तौमर, भोपाल संभाग के महासचिव आलोक गुप्ता, भोपाल संभाग के सचिव दया प्रसाद, भोपाल जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष अंशुल श्रीवास्तव एवं पत्रकार कपिल अग्रवाल समेत कई पत्रकार साथी उपस्थित थे ।

संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी