[ad_1]
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया. (Demo Pic)
सौतेली मां का कहना है कि घर मे भूत-पिशाच का वास है. भूत ने बेटे की हत्या (murder) कर दी. पुलिस (Police) सौतेली मां और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने सौतली मां व पिता को हिरासत में लिया
पुलिस ने सौतेली मां पर हत्या की आशंका जताते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मासूम बच्चे की हत्या की खबर मिलते ही कौशांबी एसपी अभिनंदन फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत मासूम की 7 वर्षीय बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव का रहने वाला चंदन मेहनत मजदूरी करता था. उसकी पहली पत्नी की 4 साल पहले मौत हो गई थी. उससे बेटी रेशमा 7 साल व बेटा अरुण कुमार 3 साल के थे. पत्नी की मौत के दो साल बाद चंदन ने दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी अपने साथ एक बेटी भी लेकर आई थी. ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ दिन तक तो सब ठीक था लेकिन समय बीतने के साथ उसका व्यवहार बदलने लगा. ग्रमीणों की माने तो सौतेली मां चंदन के बच्चों से प्यार नहीं करती थी, अक्सर उनमें झगड़ा होता था.‘अरुण के चेहरे व शरीर पर भी चोट के निशान’
मंगलवार की रात सब लोग एक ही कमरे में सो रहे थे. सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य सोकर उठे तो चारपाई पर अरुण की लाश मिली. घर में चीख-पुकार शुरू हो गई. अरुण की गला दबाकर हत्या की गई थी. उसके चेहरे व शरीर पर भी चोट के निशान पाए गए हैं. सूचना मिलने के बाद पिपरी पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसपी अभिनंदन भी फोर्स के साथ पहुंच गए. उन्होंने ने दंपति और अरुण की बड़ी बहन से घटना के बारे में पूछताछ किया.
‘घर में भूत-पिशाच का वास’
सौतेली मां का कहना है कि घर में भूत-पिशाच का वास है. भूत ने बेटे की हत्या कर दी. उधर बड़ी बहन और ननिहाल के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूम बच्ची को तो ये भी नहीं मालूम कि आखिर उसके छोटे भाई को हुआ क्या है. गांव के लोग भी घर के भीतर मासूम की हत्या के बाबत कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. पुलिस सौतेली मां और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- Students Protest: एएमयू प्रॉक्टर ने छात्रों के विरोध के चलते पद से दिया इस्तीफा
मंत्री जी ने फिर से करवाई चेन पुलिंग, अधिकारी बोले जानकारी नहीं….
[ad_2]