[ad_1]
लखनऊ में बीटेक छात्र प्रशांत सिंह की हत्या मामले में बसपा के पूर्व विधायक के बेटे को गिरफ्तार किया गया है. (File Photo: Prashant Singh)
आरोपी अमन बहादुर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व विधायक समर बहादुर का बेटा है. मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि गोमती नगर इलाके में बीटेक के छात्र प्रशांत सिंह की हत्या में वो भी शामिल था
दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर की हत्या
शुक्रवार (21 फरवरी) को गोमतीनगर इलाके में बी.टेक छात्र प्रशांत सिंह की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई थी. घटना को अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही छात्र प्रशांत का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. जानकारी के अनुसार प्रशांत किसी की इनोवा कार से अलकनंदा अपार्टमेंट आ रहा था. इनोवा जब अपार्टमेंट के गेट पर पहुंची तो बदमाशों ने कार को रोक लिया और इनोवा का शीशा तोड़कर प्रशांत को बाहर निकाला. इसके बाद अपार्टमेंट के गेट पर ही उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.
Lucknow: A B. Tech student was hacked to death in broad daylight in Gomti Nagar area, today. The deceased has been identified as Prashant Singh. pic.twitter.com/1892frWtHU
— ANI UP (@ANINewsUP) February 20, 2020
12 से 15 थे हमलावर
वहीं इनोवा चला रहे साजिद ने बताया कि वह लोग लोहिया पार्क की तरफ से आ रहे थे. प्रशांत को उसे अलकनंदा पर छोड़ना था. गेट पर जैसे ही बैरियर खुला, तभी 12 से 15 लड़कों ने उन लोगों को घेर लिया और मार-पीट शुरू कर दी. साजिद ने बताया कि सभी लड़के हमें निकालकर इधर मार रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रशांत पर चाकुओं से हमला कर दिया, वह भागा और थोड़ी दूर पर जाकर गिर गया. साजिद ने बताया कि ये लोग गालियां देते हुए बस यही है, यही है, कह रहे थे.
(इनपुट: ऋषभ मणि त्रिपाठी)
ये भी पढ़ें:
ताजमहल के 368 साल में पहली बार चमकाई जा रही शाहजहां और मुमताज की कब्र
मिलिए कानपुर के इस शख्स से जिनका रिवाल्वर से लेकर चश्मा तक है सोने का
[ad_2]