Site icon The Chanakya

छतरपुर में धोखे से निकाह, समीर तिवारी निकला समीर खान

छतरपुर में धोखे से निकाह, समीर तिवारी निकला समीर खान

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला को एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर पहले प्रेमजाल में फँसाया, फिर शादी की, निकाह करवाया और बाद में मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।

घटना की पूरी जानकारी

पीड़िता के अनुसार युवक ने खुद को हिंदू बताकर दोस्ती की और महिला को अपने प्रेमजाल में फँसाया। बाद में महिला का तलाक करवाकर मंदिर में शादी कर ली। कुछ समय बाद महिला को युवक की असली पहचान पता चली कि वह मुस्लिम है। युवक ने भरोसा दिलाया कि वह धर्म का सम्मान करेगा और मांस खाना छोड़ देगा। इस आश्वासन के बाद महिला ने निकाह स्वीकार किया।

लेकिन निकाह के बाद युवक ने महिला के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया:

14 किलोमीटर नंगे पांव चलकर छतरपुर पहुँची

पीड़िता किसी तरह जान बचाकर मातगुवां से 14 किलोमीटर पैदल चलकर छतरपुर कोतवाली पहुँची। स्थानीय लोगों ने महिला की हालत देखकर तुरंत डायल 100 पर कॉल किया। पुलिस ने महिला को सुरक्षा में लिया और केस की जांच शुरू कर दी है।

महिला के आरोपों पर हो सकती हैं ये कानूनी धाराएं

महिला हेल्पलाइन और सहायता नंबर

यदि आप भी हों ऐसे किसी जाल में:

Exit mobile version